Saturday, May 15, 2021

कब खोया...

 अभी हाल ही में ३ बड़े ही विचित्र समाचार सुनने को मिले, "एक बेटा  जो अपनी माँ से नहीं अपितु उसके मृत कंकाल से मिला", "एक प्रभावशाली DM की आत्महत्या" और "एक अपार  ऐश्वर्य  के मालिक का पाई पाई को मोहताज होना". 


यह मात्र समाचार नहीं है अपितु एक दस्तक है उस भविष्य की जिसे हम अपनी आने वाली पीढ़ी को भेट करने वाले है और प्रतिदिन कर रहे है।

धन को सर्वोपरि प्रधानता, सभी मानवीय और ईस्वरीय मूल्यों का तृस्कार, स्वय की हानि का अथाह ज्ञान और अन्य के अपार शोक का नगण्य भी नहीं, स्वय की गयी सहायता का बखान और अन्य की आजीवन निच्छल सेवा का कोई संज्ञान ही नहीं।

संभल जा रे मना, कही ऐसा न हो की आने वाले विनाश  का दृश्य देख तेरा कंठ रुध, नेत्र पाषाण, जिव्या काठ  बन जाये। 

उठ, तन और देख जरा इस स्वार्थ के उस पार तू किस विनाश को सींच रहा है, जब समय मिले तो जा बैठ किसी पेड़ की एकांत छाँव में और गिन क्या सब अच्छा सिर्फ तूने ही किया है? एक उत्तर भी ना में निकले तो लगा जोर और हरा दे इस लालसा को, पलट दे  सब स्वार्थ के पाट, स्वीकार कर "वासुदेव कुटुंब" को, नहीं तो चुन ले अपने और अपने लाड़ली-लाड़लो के लिए ऊपर के एक समाचार को, ३ में से १ तो प्रिय ही होगा तेरा।  .........

 जा बैठ और ढूँढ.... कब खोया तूने ।


Reference:
Redmond CEO is on road
Techi found mom skeleton at home
Buxor DM killed himself

No comments: